पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज बहुआ देहात(सुजानपुर) फतेहपुर
Website- modelschoolbahua.blogspot.com
Wednesday, January 29, 2020
Friday, November 29, 2019
हाईस्कूल प्रोजेक्ट एवं इण्टर प्रैक्टिकल
हाईस्कूल प्रोजेक्ट परीक्षा
हाईस्कूल रेगुलर एवं प्राइवेट परीक्षार्थियों को पुनः सूचित किया जाता है कि जिन विषयों से हाईस्कूल प्राइवेट फार्म भरा है उन विषयों की प्रोजेक्ट फाइल बनाकर प्रत्येक दशा मे 07 दिसम्बर-2019 तक कालेज मे जमा करें। हाईस्कूल प्रोजेक्ट के अंक माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाईट पर आनलाइन करने की तिथि 15-12-2019 है। इसलिए 07-12-2019 तक प्रोजेक्ट फाइल अवश्य जमा कर दें ताकि समय से फाइलों को जांचकर अंक दिए जा सकें। और समय से आनलाइन हो जाए।
दिनांक 07-12-2019 के बाद किसी की भी प्रोजेक्ट फाइल स्वीकार नहीं की जायेगी। जिनकी फाइल जमा नहीं होगी उन परीक्षार्थियों को प्रोजेक्ट परीक्षा मे अनुपस्थित कर दिया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी परीक्षार्थी की होगी।
इण्टर प्रैक्टिकल परीक्षा
इण्टर प्रयोगात्मक विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा 30-12-2019 से 13-01-2020 के बीच किसी भी तिथि को हो सकती है अतः सभी परीक्षार्थी अपने फाइल औऱ चार्ट शीघ्र बनाकर कालेज मे चेक करा लें।
हाईस्कूल रेगुलर एवं प्राइवेट परीक्षार्थियों को पुनः सूचित किया जाता है कि जिन विषयों से हाईस्कूल प्राइवेट फार्म भरा है उन विषयों की प्रोजेक्ट फाइल बनाकर प्रत्येक दशा मे 07 दिसम्बर-2019 तक कालेज मे जमा करें। हाईस्कूल प्रोजेक्ट के अंक माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाईट पर आनलाइन करने की तिथि 15-12-2019 है। इसलिए 07-12-2019 तक प्रोजेक्ट फाइल अवश्य जमा कर दें ताकि समय से फाइलों को जांचकर अंक दिए जा सकें। और समय से आनलाइन हो जाए।
दिनांक 07-12-2019 के बाद किसी की भी प्रोजेक्ट फाइल स्वीकार नहीं की जायेगी। जिनकी फाइल जमा नहीं होगी उन परीक्षार्थियों को प्रोजेक्ट परीक्षा मे अनुपस्थित कर दिया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी परीक्षार्थी की होगी।
इण्टर प्रैक्टिकल परीक्षा
इण्टर प्रयोगात्मक विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा 30-12-2019 से 13-01-2020 के बीच किसी भी तिथि को हो सकती है अतः सभी परीक्षार्थी अपने फाइल औऱ चार्ट शीघ्र बनाकर कालेज मे चेक करा लें।
Tuesday, November 19, 2019
इण्टर प्रयोगात्मक परीक्षा-2020
इण्टर प्राइवेट प्रयोगात्मक परीक्षा-2020 की सूचना
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की सूचना के अनुसार इण्टरमीडिएट की वर्ष-2020 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिनांक 30 दिसम्बर-2019 से दिनांक 13 जनवरी-2020 के बीच सम्पन्न होंगी।
अग्रसारण केन्द्र पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज बहुआ फतेहपुर मे पंजीकृत व्यक्तिगत(इण्टर) के परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने सम्बंधित प्रैक्टिकल विषयों के फाइल एवं चार्ट तैयार कर लें और इस विद्यालय में आकर अपने फाइल व चार्ट चेक करा लें।
इण्टर के जिन छात्रों ने सम्पूर्ण विषयों से परीक्षा फार्म भरे हैं उनकी नैतिक, खेल एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा भी विद्यालय स्तर पर कराई जायेगी।जिसमें उपस्थिति अनिवार्य है। खेल एवं शारीरिक शिक्षा की लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि इसी वेबसाइट पर घोषित की जायेगी।
प्रधानाचार्य- देवेन्द्र कुमार, मॉडल स्कूल बहुआ।
Monday, October 14, 2019
कक्षा-12 प्रयोगात्मक परीक्षा
कक्षा-12 प्रयोगात्मक परीक्षा
पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज बहुआ फतेहपुर अग्रसारण केन्द्र से कक्षा-12 का प्राइवेट फार्म भरने वाले समस्त व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि नवम्बर में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी हैं अतः आपके द्वारा जिन प्रयोगात्मक विषयों को चुना गया है उनकी प्रैक्टिकल फाइल एवं चार्ट तैयार करें।
इस अग्रसारण केन्द्र मे Physics, Chemistry, Biology, Computer, Geography प्रयोगात्मक विषयों के परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रत्येक विषय में 30 अंक का प्रयोग होगा जिसमें 15 अंक आन्तरिक मूल्यांकन एवं 15 अंक बाह्य परीक्षक द्वारा मूल्यांकन होगा।
आन्तरिक मूल्यांकन के 15 अंक मॉडल स्कूल बहुआ द्वारा प्रदान किए जायेंगे।अतः आन्तरिक मूल्यांकन हेतु फाइल एवं चार्ट बनाकर मॉडल स्कूल बहुआ में उपस्थित होना अनिवार्य है।
आन्तरिक एवं वाह्य मूल्यांकन की तिथि इसी वेबसाइट के माध्यम से आपको दी जायेगी।
प्रैक्टिकल की विस्तृत जानकारी के लिए कालेज में आकर सम्पर्क करें फोन मत करें।
पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज बहुआ फतेहपुर अग्रसारण केन्द्र से कक्षा-12 का प्राइवेट फार्म भरने वाले समस्त व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि नवम्बर में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी हैं अतः आपके द्वारा जिन प्रयोगात्मक विषयों को चुना गया है उनकी प्रैक्टिकल फाइल एवं चार्ट तैयार करें।
इस अग्रसारण केन्द्र मे Physics, Chemistry, Biology, Computer, Geography प्रयोगात्मक विषयों के परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रत्येक विषय में 30 अंक का प्रयोग होगा जिसमें 15 अंक आन्तरिक मूल्यांकन एवं 15 अंक बाह्य परीक्षक द्वारा मूल्यांकन होगा।
आन्तरिक मूल्यांकन के 15 अंक मॉडल स्कूल बहुआ द्वारा प्रदान किए जायेंगे।अतः आन्तरिक मूल्यांकन हेतु फाइल एवं चार्ट बनाकर मॉडल स्कूल बहुआ में उपस्थित होना अनिवार्य है।
आन्तरिक एवं वाह्य मूल्यांकन की तिथि इसी वेबसाइट के माध्यम से आपको दी जायेगी।
प्रैक्टिकल की विस्तृत जानकारी के लिए कालेज में आकर सम्पर्क करें फोन मत करें।
Sunday, October 13, 2019
प्रोजेक्ट-हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा-2020
प्रोजेक्ट
बोर्ड परीक्षा-2020 के हाईस्कूल के रेगुलर व प्राइवेट समस्त परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने चयनित विषयों की प्रोजेक्ट फाइल तैयार करने हेतु विद्यालय के परीक्षा विभाग से समस्त विषयों के प्रोजेक्ट के प्रश्न शीघ्र प्राप्त कर लें।दिनांक 14-10-2019 से आपको प्रोजेक्ट के विषय मे जानकारी एवं प्रश्न विद्यालय के परीक्षा विभाग से प्राप्त हो जायेंगे।
आपके द्वारा चयनित सभी विषयों की प्रोजेक्ट फाइल अलग-अलग विषयवार विद्यालय के निर्देशानुसार तैयार करनी है। प्रत्येक विषय मे 30 अंकों की प्रोजेक्ट परीक्षा यू.पी. बोर्ड द्वारा निर्धारित है अतः प्रोजेक्ट फाइल बनाकर विद्यालय में जमा करना अनिवार्य है जिसके आधार पर परीक्षार्थी को अंक प्रदान किए जायेंगे।
बोर्ड परीक्षा-2020 के हाईस्कूल के रेगुलर व प्राइवेट समस्त परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने चयनित विषयों की प्रोजेक्ट फाइल तैयार करने हेतु विद्यालय के परीक्षा विभाग से समस्त विषयों के प्रोजेक्ट के प्रश्न शीघ्र प्राप्त कर लें।दिनांक 14-10-2019 से आपको प्रोजेक्ट के विषय मे जानकारी एवं प्रश्न विद्यालय के परीक्षा विभाग से प्राप्त हो जायेंगे।
आपके द्वारा चयनित सभी विषयों की प्रोजेक्ट फाइल अलग-अलग विषयवार विद्यालय के निर्देशानुसार तैयार करनी है। प्रत्येक विषय मे 30 अंकों की प्रोजेक्ट परीक्षा यू.पी. बोर्ड द्वारा निर्धारित है अतः प्रोजेक्ट फाइल बनाकर विद्यालय में जमा करना अनिवार्य है जिसके आधार पर परीक्षार्थी को अंक प्रदान किए जायेंगे।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा-2019-20
अर्द्धवार्षिक परीक्षा-2019-20 समय सारणी
विद्यालय मे अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा-2019-20 की समय-सारणी को नोट कर लें और निर्धारित तिथि मे समय से परीक्षा हेतु उपस्थित हों।
साथ ही यह भी अवगत कराया जाता है कि जिन छात्रों ने द्वितीय छमाही शुल्क अभी नहीं जमा किया है तत्काल जमा कर दें अन्यथा परीक्षा मे शामिल नहीं होने दिया जायेगा।
विद्यालय मे अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा-2019-20 की समय-सारणी को नोट कर लें और निर्धारित तिथि मे समय से परीक्षा हेतु उपस्थित हों।
साथ ही यह भी अवगत कराया जाता है कि जिन छात्रों ने द्वितीय छमाही शुल्क अभी नहीं जमा किया है तत्काल जमा कर दें अन्यथा परीक्षा मे शामिल नहीं होने दिया जायेगा।
Tuesday, July 23, 2019
प्राइवेट फार्म हेतु निर्देश
परिषदीय परीक्षा वर्ष-2020
प्राइवेट फार्म भरने की अन्तिम तिथि-05-08-2019
फार्म भरने का समय प्रातः 10 से 10.30 औऱ 12 से 12.30 तक
1-हाईस्कूल प्राइवेट का फार्म प्रायः निम्न छात्र भर सकते हैं-
1-कक्षा 9 उत्तीर्ण छात्र,
2-कक्षा 10 अनुत्तीर्ण छात्र,
3- क्रेडिट विषय वाले छात्र,
4-कक्षा 10 उत्तीर्ण अतिरिक्त विषय से।
2-इण्टर प्राइवेट का फार्म के दो तरह के छात्र भर सकेंगे-
1-इण्टर अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी,
2-इण्टर उत्तीर्ण अतिरिक्त विषय से।
आवश्यक डाक्यूमेंट
1-कक्षा 10 मे विगत वर्षों मे फेल रहे परीक्षार्थी आवेदन पत्र के साथ कक्षा 9 पास अंकपत्र की छायाप्रति , कक्षा 9 रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति, कक्षा 10 फेल अंकपत्र की छायाप्रति, मूल टीसी काउंटर साइन सहित, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं चार नवीनतम आकर्षक फोटो।
2-कक्षा 9 पास परीक्षार्थी हाईस्कूल प्राइवेट के आवेदन के साथ कक्षा 10 के अंकपत्र के अतिरिक्त उपरोक्त शेष सभी डाक्यूमेंट लायेंगे।
3-कक्षा 10 पास वे परीक्षार्थी जो अतिरिक्त विषयों से हाईस्कूल करना चाहते हैं वे आवेदन के साथ हाईस्कूल के अंकपत्र एवं आधार की फोटोकापी व फोटो लायेंगे।
4-इण्टर मे विगत वर्षों में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थी आवेदन के साथ कक्षा 10,11,12 के अंकपत्रों की छायाप्रति, कक्षा 11 रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति, आधार की छायाप्रति , मूल टीसी काउंटर साइन सहित व चार नवीनतम फोटो।
5-इण्टर पास अतिरिक्त विषय से फार्म भरने वाले परीक्षार्थी कक्षा 10,12 के अंकपत्रों की छायाप्रतियां , आधार की छायाप्रति तथा चार फोटो।
Subscribe to:
Comments (Atom)
प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र वितरण-2020
-
वर्णों के उच्चारण स्थान- महर्षि पाणिनि के अनुसार वर्णों के उच्चारण स्थान निम्नलिखित है- 1-अकुहविसर्जनीयानां कण्ठः अर्थात् अ क ख ग घ ...
-
PRINCIPAL DEVENDRA PATEL (M.A.,B.Ed.,NET) Pt.DEENDAYAL UPADHYAY GOVERNMENT MODEL INTER COLLEGE BAHUA FATEHPUR
-
Devendra Patel Principal Model School Bahua Fatehpur College Email ID-...












