Tuesday, July 23, 2019

प्राइवेट फार्म हेतु निर्देश

परिषदीय परीक्षा वर्ष-2020
प्राइवेट फार्म भरने की अन्तिम तिथि-05-08-2019
फार्म भरने का समय प्रातः 10 से 10.30 औऱ 12 से 12.30 तक
1-हाईस्कूल प्राइवेट का फार्म प्रायः निम्न छात्र भर सकते हैं-
1-कक्षा 9 उत्तीर्ण छात्र, 
2-कक्षा 10 अनुत्तीर्ण छात्र,
3- क्रेडिट विषय वाले छात्र, 
4-कक्षा 10 उत्तीर्ण अतिरिक्त विषय से।
2-इण्टर प्राइवेट का फार्म के दो तरह के छात्र भर सकेंगे-
1-इण्टर अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी, 
2-इण्टर उत्तीर्ण अतिरिक्त विषय से।
आवश्यक डाक्यूमेंट
1-कक्षा 10 मे विगत वर्षों मे फेल रहे परीक्षार्थी आवेदन पत्र के साथ कक्षा 9 पास अंकपत्र की छायाप्रति , कक्षा 9 रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति, कक्षा 10 फेल अंकपत्र की छायाप्रति, मूल टीसी काउंटर साइन सहित, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं चार नवीनतम आकर्षक फोटो।
2-कक्षा 9 पास परीक्षार्थी हाईस्कूल प्राइवेट के आवेदन के साथ कक्षा 10 के अंकपत्र के अतिरिक्त उपरोक्त शेष सभी डाक्यूमेंट लायेंगे।
3-कक्षा 10 पास वे परीक्षार्थी जो अतिरिक्त विषयों से हाईस्कूल करना चाहते हैं वे आवेदन के साथ हाईस्कूल के अंकपत्र एवं आधार की फोटोकापी व फोटो लायेंगे।
4-इण्टर मे विगत वर्षों में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थी आवेदन के साथ कक्षा 10,11,12 के अंकपत्रों की छायाप्रति,  कक्षा 11 रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति, आधार की छायाप्रति , मूल टीसी काउंटर साइन सहित व चार नवीनतम फोटो।
5-इण्टर पास अतिरिक्त विषय से फार्म भरने वाले परीक्षार्थी कक्षा 10,12 के अंकपत्रों की छायाप्रतियां , आधार की छायाप्रति तथा चार फोटो। 


प्रवेश पत्र

प्रवेश पत्र वितरण-2020