Friday, May 31, 2019

रसोइया चयन समिति की बैठक

     समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे अपने अभिभावकों को अवगत करा दें कि दिनांक 01-06-2019 को पैरेंट्स मीटिंग बुलाई गई है सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।
     बैठक का मुख्य बिन्दु विद्यालय मे मिड डे मील पकाने के लिए दो रसोइयों का चयन सर्वसम्मति करना है। साथ ही यह भी अवगतकराया जाता है कि आपके आस-पास यदि कोई महिला विद्यालय मे रसोइया के रूप मे कार्य करना चाहती है तो अपना आवेदन साथ लेकर उपस्थित हो।
            आवेदन के साथ अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक तथा आधार की फोटोकापी लाना अनिवार्य है।
         प्राप्त आवेदन मे से सर्वसम्मति से चयन समिति द्वारा निर्णय लिया जायेगा कि किसे नियुक्त किया जाए। विधवा एवं तलाकशुदा महिला को वरीयता दी जायेगी। दिनांक 31-05-2019 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

प्रवेश पत्र

प्रवेश पत्र वितरण-2020