Wednesday, June 12, 2019

अंकपत्र वितरण

   हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बोर्ड परीक्षा 2019 के अंकपत्र विद्यालय मे आ गए हैं। विद्यालय समय प्रातः 7.30 से 12.00 बजे तक कालेज से अपना अंकपत्र प्राप्त कर लें।  साथ ही यह भी अवगत कराया जाता है कि हाईस्कूल व इण्टर के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता है। स्थानांतरण प्रमाण पत्र केवल संस्थागत परीक्षार्थियों को ही निर्गत किया जाता है।
 सभी छात्र प्रतिदिन कालेज की वेबसाइट modelschoolbahua.blogspot.com का अवलोकन करें जिससे विद्यालय की सूचनाओं एवं गतिविधियों का पता चलता रहे।
                         प्रधानाचार्य
       पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल
             इण्टर कालेज बहुआ फतेहपुर

No comments:

Post a Comment

प्रवेश पत्र

प्रवेश पत्र वितरण-2020